Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019: झारखंड में चुनावी रण सज चूका है और आज इस रण में पीएम मोदी कूदने वाले हैं. पीएम मोदी (Narendra Modi) आज डाल्टनगंज तथा गुमला लोगों को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगेंगे. बीजेपी ने सूबे में फिर से कमल खिलने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को सूबे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साध सकते है. वे हेमंत सोरेन को भी सीधे टारगेट कर सकते हैं.
बीजेपी ने सूबे में सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) द्वारा किये गए विकास कामों पर जनता के बीच जाने की रणनीति बनाई है. मगर उन्हें पार्टी के भीतर से ही बगावत का सामना करना पड रहा है. बहरहाल, पीएम मोदी आज बीजेपी के प्रचार को धार देने के लिए झारखंड जा रहे हैं.
Will be campaigning in Jharkhand today. Looking forward to being among the people of this great state. Today’s rallies will take place in Daltonganj and Gumla. @BJP4Jharkhand
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2019
बता दें कि सूबे में 5 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 20 दिसंबर को आएंगे. सूबे में बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी 'महागठबंधन' से है. वैसे बीजेपी के सहयोगी दल आजसु पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी सभी इन चुनावों में स्वतंत्र लड़ रहे हैं. इस सियासी सूरते हाल में बीजेपी को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती हैं. कई सीटों पर तो टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी के नेताओं ने ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.