झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: हेमंत सोरेन ने योगी को लेकर दिया विवादित बयान, यूपी के सीएम पर लगाया बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का आरोप
हेमंत सोरेन (Photo Credits-ANI twitter)

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election 2019) के मद्देनजर कांग्रेस-बीजेपी सहित तमाम पार्टियां लगातार रैलियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को लेकर एक विवादित बयान भी दे डाला. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि आज देश में बहू-बेटियों को जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गेरुआ पहन के चक्कर लगा रहे हैं. ये बीजेपी के वो लोग हैं जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ पहन बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.

हेमंत सोरेन (JMM Chief Hemant Soren) ने अपने भाषण के दौरान भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फेल होने का आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर रखा. यह भी पढ़े-Jharkhand Assembly Elections 2019: प्रियंका गांधी बोली- ये चुनाव मां और मिट्टी का चुनाव है, झारखंड के अस्तित्‍व को बचाने का चुनाव है

हेमंत सोरेन ने योगी को लेकर दिया विवादित बयान-

ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में अब तक चार चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. इसी के साथ अब पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर यानि शुक्रवार को वोटिंग होनी है.