Jharkhand Assembly Elections 2019: प्रियंका गांधी बोली- ये चुनाव मां और मिट्टी का चुनाव है, झारखंड के अस्तित्‍व को बचाने का चुनाव है
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली. झारखंड में अंतिम चरण के लिए वोटिंग होनी है. बीजेपी सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से कमान पीएम मोदी और अमित शाह ने संभाली है.जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रचार राहुल गांधी ने संभाला हुआ है. हालांकि बुधवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने सूबे के पाकुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि यहां की जल, जमीन आदि के मालिक आप हैं. संघर्ष की यह सीख आपको महान योद्धा सिद्धू और कान्हू से मिली है.

प्रियंका गांधी अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर आक्रामक रही. उन्होंने कहा कि  ये चुनाव मां और मिट्टी का चुनाव है. झारखंड को बचाने के अस्तित्व का चुनाव है. कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि आपके जल-जंगल-जमीन के संघर्ष में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जी हमेशा आपके साथ रही. इन पर आपका अधिकार बरकरार रखने के लिए काम किया.लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार अमीरों-दोस्तों के लिए आपकी जमीन छीन रही है. यह भी पढ़े-Jharkhand Assembly Election 2019: राहुल गांधी बोले-हम छत्तीसगढ़ की तरह ही झारखंड को भी बदल देंगे

ज्ञात हो कि झारखंड के पांचवें चरण में 20 दिसंबर को संतालपरगना की 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. अंतिम चरण के चुनाव में सभी 16 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 40,05,287 है. इसके साथ ही 237 उम्मीदवार अपनी किस्मत इस चरण में आजमा रहे हैं. जिसमे 29 महिला उम्मीदवार शमिल हैं.