नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी क्रम में जया प्रदा (Jaya Prada) ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं कीं. इस दौरान जयाप्रदा ने एसपी नेता आजम खान (Azam Khan) पर जमकर निशाना साधा. जया प्रदा ने कहा आजम खान को औरतों के आंसुओं की सजा मिल रही है. उन्होंने कहा अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है. आजम खान सत्ता में रहते हुए लोगों पर इतने जुल्म ढाए कि आज जो कुछ भी आजम के साथ हो रहा है वह सब अल्लाह की ही मेहरबानी है. आजम खान अब हर पब्लिक मीटिंग में रोते नजर आते हैं. वे पहले मुझे एक अच्छी एक्ट्रेस बोला करते थे, लेकिन अब वे खुद क्या कर रहे हैं?
जया प्रदा ने कहा कि आजम खान आंसू बहाते हैं तो अखबार में बड़ा छपता है लेकिन हम जब आंसू बहा रहे थे और रामपुर के गरीब मजदूरों के घर तोड़े जा रहे थे, बूढ़ी मां आंसू बहा रही थी तो उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता था.
यह भी पढ़ें- जया प्रदा ने SP सांसद आजम खान के निर्वाचन को अदालत में दी चुनौती, नोटिस जारी.
Jaya Prada,BJP on land grab cases against SP leader Azam Khan: This is a curse of the tears women have shed because of him. He is now crying in every public meeting, he used to call me a good actress, but what is he doing now? pic.twitter.com/fPxjVlUttG
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019
जया प्रदा ने कहा अपनी सरकार में एक महिला को भी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मेरी आजम खान से कोई नाराजगी नहीं है. मैं अभी भी उनको भाई मानती हूं और जब तक जिंदा हूं भाई मानूंगी, लेकिन वह मुझे माने कि मैं उनकी बहन हूं, अगर बहन हूं तो बहन की इज्जत करें. जयाप्रदा रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रही थी. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी जंग है. एसपी ने इस सीट से आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से भारत भूषण गुप्ता मैदान में हैं.