नई दिल्ली, 08 मार्च 2021. भारत सहित पुरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) मनाया जा रहा है. महिला को लेकर कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं. इसके साथ ही संसद से लेकर देश में हर जगह महिलाओं के सम्मान के लिए आवाज उठ रही है. संसद में महिलाओं ने आरक्षण का मुद्दा उठाया है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने महिला सशक्तिकरण बिल पास करने की वकालत करते हुए अपना बयान सामने रखा है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि आज भारत सरकार का सबसे बड़ा फर्ज है कि महिला सशक्तिकरण बिल पास होना चाहिए. ये ही सबसे बड़ी चीज होगी जो हम अपनी माताओं और बहनों के लिए कर सकते हैं. यह भी पढ़ें-International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, नितिन गडकरी सहित इन नेताओं ने नारी शक्ति को किया सलाम
ANI का ट्वीट-
आज भारत सरकार का सबसे बड़ा फर्ज है कि महिला सशक्तिकरण बिल पास होना चाहिए। ये ही सबसे बड़ी चीज होगी जो हम अपनी माताओं और बहनों के लिए कर सकते हैं: फारूक अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस pic.twitter.com/sjpWCZfSSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
वहीं दूसरी तरफ संसद में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की मांग उठी है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की मांग की है. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने भी अपने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार में महिलाएं सशक्त हुई हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर नारी शक्ति को सलाम किया है.