International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, नितिन गडकरी सहित इन नेताओं ने नारी शक्ति को किया सलाम
पीएम मोदी और नितिन गडकरी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 8 मार्च 2021. भारत सहित पुरे विश्व में हर साल की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) आज यानि 8 मार्च को मनाया जा रहा है. आज के दिन हर जगह महिलाओं के सम्मान में कई प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), प्रकाश जावडेकर सहित कई नेताओं के ट्वीट के माध्यम से महिला शक्ति को सलाम किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत को हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का मौका मिलना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है. यह भी पढ़ें-International Women's Day 2021 Wishes: अंतरराष्ट्रीय महिला की दिवस इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Quotes, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

पीएम मोदी का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, आइए हम नारी शक्ति की उपलब्धियों की सराहना करें. अपने आस-पास की महिलाओं का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित करें. कौशल, दृढ़ संकल्प और समर्पण की उनकी कहानियों को सभी से साझा करें.

नितिन गडकरी का ट्वीट-

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट-

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह दिन देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाता है. हमारी महिला शक्ति ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध कर दिया है कि वे हर प्रकार की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकती हैं.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद महिलाओं ने निरंतर अपनी क्षमता को सिद्ध किया है. हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है महिलाएं. वास्तविक जीवन के कुछ नायक, #COVID19 महिला योद्धा को मेरा सलाम . सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं .