International Women's Day 2021 Wishes in Hindi: हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) 8 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दिन सरकारी, गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों की ओर से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश और दुनिया के साथ-साथ हमारे समाज में महिलाओं के संघर्ष, त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान जाहिर करने और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय तौर पर महिला दिवस (Women's Day) मनाया जाता है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच इस साल यानी 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विषय "महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना" निर्धारित किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर किया जाता है. उन्हें तोहफे देकर खास होने का एहसास दिलाया जाता है. आप भी महिला दिवस के इस खास अवसर पर अपने जीवन की तमाम खास महिलाओं को स्पेशल फील करा सकते हैं और उन्हें इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: International Women's Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व
2- नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो,
हर जान की तुम ही तो आधार हो,
नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्व को संभालो,
केवल एक दिन ही नहीं,
हर दिन के लिए तुम खास हो.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
3- नारी एक मां है उसकी पूजा करो,
नारी एक बहन है उससे स्नेह करो,
नारी एक भाभी है उसका आदर करो,
नारी एक पत्नी है उससे प्रेम करो,
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
4- मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो,
नमन है उन सब नारियों को,
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है जो.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
5- तुम चहकती रहो, तुम महकती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर, चमकती रहो,
कभी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,
कभी प्रेमिका तो कभी पत्नी बनकर,
खुशियों की बारिश करती रहो,
जीवन के इस लंबे सफर में,
मां बनकर मार्गदर्शन करती रहो...
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इस साल कोराना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बेहद खास है, क्योंकि इस दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने का वक्त है. दरअसल, कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कई कोरोना योद्धाओं ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है, जिनमें महिला कोरोना योद्धाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. महामारी के दौर में महिला कोरोना योद्धाओं ने नेतृत्व कर अपना लोहा मनवाया है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम महिलाओं के नेतृत्व को समर्पित है.