आज, 31 अक्टूबर को, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पहुंचकर राहुल गांधी ने उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित किए और उनके योगदानों को याद किया.
भारत की 'आयरन लेडी' इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी को उनके साहस और दृढ़ निश्चय के लिए ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता है. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 1966 से लेकर 1984 तक देश का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कई साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति, और 1971 का भारत-पाक युद्ध प्रमुख थे. उनके इन प्रयासों ने भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचे को नई दिशा दी.
आज @RahulGandhi जी ने शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालीं श्रीमती इंदिरा गांधी जी को शत्-शत् नमन 🙏🏽 pic.twitter.com/Yyn35tz461
— Congress (@INCIndia) October 31, 2024
राहुल गांधी ने कहा- "उनकी शक्ति और संकल्प हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे"
राहुल गांधी ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "इंदिरा गांधी का साहस और निडरता हम सभी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया और उनकी संकल्प शक्ति ने भारत को मजबूत बनाया." राहुल ने उनकी विरासत को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की नीतियों और उनके फैसलों ने भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शक्ति स्थल: श्रद्धांजलि और स्मृति का स्थान
शक्ति स्थल वह पवित्र स्थान है, जहां इंदिरा गांधी की यादों को संजोया गया है. हर साल 31 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग यहां आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यहां का वातावरण उनकी दृढ़ता, साहस और राष्ट्र सेवा को याद करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. राहुल गांधी का शक्ति स्थल पर उपस्थित होना उनके प्रति परिवार के समर्पण और उनके योगदान को सहेजने का प्रतीक है.
VIDEO | Leader of Opposition in Lok Sabha and Congress leader Rahul Gandhi (@RahulGandhi) pays tribute to Former Prime Minister Late Indira Gandhi on her death anniversary at Shakti Sthal in Delhi.#IndiraGandhi #ShaktiSthal pic.twitter.com/u4GToIpi3e
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2024
कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शक्ति स्थल पर मौजूद थे. सभी ने इंदिरा गांधी की याद में पुष्प अर्पित किए और उनकी विचारधारा को सहेजने का संकल्प लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान और योगदान को याद करते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.