Mallikarjun Kharge attack on BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 18वें लोकसभा का ये चुनाव लंबे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि इस चुनाव में देश के हर नागरिक ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए वोट किया है.
''प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं ने धार्मिक व विभाजनकारी मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने के अनगिनत प्रयास किए, लेकिन जनता ने प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखा.''
ये भी पढ़ें: VIDEO: रैली में ओडिशा पुलिस पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- ‘ ऐसा मत करो हमारा भी वक्त आएगा’
4 जून 2024 को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी: मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "आज शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। 18वें लोकसभा का ये चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा क्योंकि इस चुनाव में देश के हर नागरिक लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं। पीएम और बीजेपी के प्रमुख… pic.twitter.com/GNpso3p74y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के समस्याओं को लेकर सोचती है और उनके लिए काम करती भी है. हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी. चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा. हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे. हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.