VIDEO: नागपुर अधिवेशन के दुसरे दिन विपक्ष सरकार पर भड़का, कहा, 'परभणी के जेल में हुई भिमसैनिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पिटाई के कारण हुई मौत

नागपुर के विधानसभा शीतसत्र के दुसरे दिन विपक्ष ने बीड में और परभणी में जेल में हुई भिमसैनिक का मुद्दा उठाया और इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Credit-(X ,@airnews_nagpur)

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर के विधानसभा शीतसत्र के दुसरे दिन विपक्ष ने बीड में और परभणी में जेल में हुई भिमसैनिक का मुद्दा उठाया और इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बीड में हुई सरपचं की हत्या और परभणी में हुई भिमसैनिक की मौत के बाद अब विपक्ष ने महायुती सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.

इसके साथ ही परभणी में पिछले दिनों जो संविधान की प्रतिकृति का अपमान किया गया. जिसके बाद बौद्ध अनुयायियों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर लोगों को घर में घुसकर बाहर निकाला था और इनके साथ अमानवीय मारपीट की गई थी. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. इसमें एक भिमसैनिक सूर्यवंशी की जेल में मौत हो गई. ये भी पढ़े:Video: EVM हटाओं, लोकतंत्र बचाओं का नागपुर में दिया गया नारा, शीतसत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने विधानमंडल परिसर में किया प्रदर्शन

अधिवेशन के दुसरे दिन परभणी और बीड की घटना को लेकर विपक्ष ने किया आंदोलन 

इस युवक के पोस्टमॉर्टम में ये बात सामने आई है की पिटाई के कारण इस युवक की मौत हो गई है. जिसके कारण वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर भी परभणी पहुंचे थे. इसी को लेकर कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट साझा करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है. इसी को लेकर आज नागपुर विधानसभा में विपक्ष की ओर से प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने कहा की ,' बीड में हुई सरपंच की हत्या और परभणी  के जेल में हुई सूर्यवंशी नाम के कार्यकर्ता की मौत हुई है. सूर्यवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है की इसकी मौत मारपीट की कारण हुई है.मारपीट के कारण वो शॉक में गया और जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा की बीड में जो सरपंच की हत्या हुई है, उसमे सत्तापक्ष के लोग शामिल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @airnews_nagpur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\