VIDEO: 'जम्मू कश्मीर में मौलवी ने मुझे राम-राम कहा, एक दिन पूरा देश...', हरियाणा के फरीदाबाद में बोले सीएम योगी

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद के जम्मू-कश्मीर में हुए राजनीतिक बदलावों पर प्रकाश डाला. अपने हालिया दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कल और परसो दो दिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गया था. बारिश के कारण मुझे हेलीपैड पर उतरना नहीं पड़ा, लेकिन जब मैं एयरपोर्ट गया, तो एक व्यक्ति ने मेरा अभिवादन राम, राम कहकर किया. मुझे नहीं पता था कि वह मौलवी है. जब उसने दोबारा कहा, 'योगी साहब राम, राम', तो मैं पलट गया."

उन्होंने यह भी कहा कि यह बदलाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का परिणाम है, जिसके कारण पहले भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाले आज 'राम, राम' कह रहे हैं.

ये भी पढें: UP: देश ही नहीं, दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रहा है उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री योगी

जम्मू कश्मीर में मौलवी ने मुझे राम-राम कहा: सीएम योगी

सीएम योगी ने दावा किया कि अगर भारत मजबूत होगा तो भाजपा भी मजबूत होगी और एक दिन लोग 'हरे राम, हरे कृष्ण' गाते नजर आएंगे. उन्होंने कहा, "उनके शासन में 2017 से राज्य में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है, जबकि पहले हर दूसरे दिन ऐसा होता था. इसलिए देश को बीजेपी की जरूरत है.