Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान होना है. राहुल गांधी कर्नाटक के बल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा कैंप में मतदान करेंगे. वहीं, निवर्तमान अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मतदान करेंगी. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि राहुल गांधी कल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना वोट कहां डालेंगे.' Gujarat Legislative Assembly-2022: गुजरात में भाजपा 27 सालों में नहीं जीत सकी दर्जनभर सीट, कांग्रेस करीब चार दर्जन सीटों पर रही विफल
जयराम रमेश ने कहा कि अटकलें नहीं लगानी चाहिए. वह करीब 40 पीसीसी के प्रतिनिधि के साथ बल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा कैंप में मतदान करेंगे.
वहीं केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी यहां दिल्ली में मतदान करेंगे. पार्टी सांसद राहुल गांधी 'भारत जोड़ी' यात्रा पर हैं. वह जहां हैं वहां मतदान केंद्र स्थापित कर दिया गया है.
Congress interim president Sonia Gandhi & former PM Manmohan Singh will also vote here in Delhi. Party MP Rahul Gandhi is on 'Bharat Jodo' Yatra; polling booth has been set up where he is: Madhusudan Mistry, Central Election Authority Chairman of Congress pic.twitter.com/LgAMlxcWB6
— ANI (@ANI) October 16, 2022
बता दें कि राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले अन्य लोगों के लिए एक कैंप बूथ बनाया गया है. मतदान सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच होगा. मतदान गुप्त तरीके से होगा. सभी बैलेट बाक्स को नई दिल्ली में AICC मुख्यालय लाया जाएगा, जिसके बाद 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.