05 Oct, 20:31 (IST)

इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे के अनुसार, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को सिर्फ 20-28 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. इस सर्वे में अन्य दलों के खाते में 10-16 सीटें जाती दिख रही हैं. सर्वे के नतीजों से यह साफ है कि कांग्रेस की हरियाणा में मजबूत वापसी हो रही है, जबकि बीजेपी को अपने गढ़ में झटका लग सकता है.

05 Oct, 20:27 (IST)

Jst-TIF का एग्जिट पोल सामने आ चुका है, जिसमें कांग्रेस को 45 से 53 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, भाजपा को 29 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, INLD गठबंधन को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 4 से 6 सीटें जाने की संभावना है.

05 Oct, 20:17 (IST)

C वोटर द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत है. वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा को 20 से 28 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

05 Oct, 19:22 (IST)

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी को 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है. ये आंकड़े निश्चित रूप से राजनीतिक समीकरणों को बदल सकते हैं.

05 Oct, 19:04 (IST)

पीपुल्स पल्स द्वारा किए गए सर्वे में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त दिखाई गई है. इसके अनुसार उसे 54 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी को 26 सीटें मिलने की उम्मीद है.

05 Oct, 18:59 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस क्लीन स्वीप कर सकती है. रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 30.30% वोट शेयर के साथ 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 35.80% वोट शेयर के साथ 55 से 62 सीटें मिलने का अनुमान है. जेजेपी+ को 6.60% वोट शेयर के साथ 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

05 Oct, 18:53 (IST)

हरियाणा की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. Dhruv Research के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है, जिसकी सीटों की संख्या 57 ± 7 तक पहुंचने का अनुमान है.

05 Oct, 18:48 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए News18 India ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 59 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 21 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

05 Oct, 18:30 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक अनुमानित मतदान 61% हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद EVM मशीनों को सील किया जा रहा है.

Haryana Exit Poll Results 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव होते ही तमाम मीडिया चैनलों द्वारा एग्जिट पोल जारी किया जाने लगा है. सबसे सटीक एग्जिट पोल परिणामों के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें. हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. हालांकि, 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद सभी राजनीतिक दलों का भविष्य तय हो जाएगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 101 महिलाएं भी शामिल हैं.

दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जो इस बार चुनाव को और भी रोमांचक बना रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के बीच है.

ये भी पढें: Haryana Exit Poll Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024! एग्जिट पोल के नतीजे कब और कहां देख सकते हैं?

चुनाव मैदान में कुछ प्रमुख चेहरे भी हैं, जिनमें मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओपी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस के फोगाट (जुलाना) शामिल हैं.