विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए हरियाणा की जंग जारी है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक पार्टियां इस चुनाव में जीत के लिए दम भर रही हैं. हरियाणा का रोहतक जिला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह जनपद है, जिस कारण यह काफी हाईप्रोफाइल है. इस जिले में कांग्रेस का वर्चस्व है. रोहतक जिले के तहत चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से तीन पर कांग्रेस और मात्र एक पर बीजेपी का कब्जा है. रोहतक का चुनावी रण कांग्रेस के लिए अपना गढ़ बचाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी के लिए कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का एक सुनहरा मौका. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका देना चाहती है, रोहतक की चारों विधानसभा सीट कांग्रेस के साथ हुड्डा के राजनैतिक करियर के लिए भी बेहद अहम है.
रोहतक जिले में हरियाणा की चार विधानसभा सीटें आती हैं. रोहतक, महम, गढ़ी सांपला किलोई और कलानौर. सूबे की राजनीति की दृष्टि से ये चारों सीटें बेहद खास है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की चार सीटों पर 58 उम्मीदवारों किस्मत आजमा रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. हम आपको बताते हैं इन चार महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों के राजनीतिक समीकरण के बारे में...
रोहतक
रोहतक विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट पर बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने 57,718 वोट हासिल कर जीत साहिल की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भारत भूषण बतरा थे, जिन्हें 46,586 वोट मिले थे. तीसरे नंबर इनेलो के राज कुमार शर्मा रहे जिन्हें 3954 वोट मिले थे. बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर मनीष ग्रोवर को उतारा है.
महम
रोहतक के महम विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में महम सीट पर कांग्रेस के आनंद दागी ने 50,728 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी से शमशेर खरकड़ा रहे. कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आनंद दागी पर भरोसा जताया है तो बीजेपी ने भी शमशेर खरकड़ा को मौका दिया है.
गढ़ी-सांपला-किलोई
रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई काफी होई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट पर जीत पूर्व सीएम हुड्डा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के धर्मवीर हुड्डा को मात दी थी जिन्हें 22,101 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में है तो बीजेपी ने इनेलो छोड़कर आए सतीश नांदल पर दांव खेला है. इस सीट की जंग बेहद दिलचस्प होगी, देखना होगा कि बीजेपी हुड्डा के गढ़ में सेंध लगा पाती है या यहां की जनता को हुड्डा ही पसंद हैं.
कलानौर
रोहतक जिले की कलानौर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. शकुंतला खटक इस सीट से विधायक हैं. उन्होंने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 50,451 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के राम अवतार वाल्मीकि थे. कांग्रेस ने इस बार फिर से मैदान में शकुंतला खटक को उतारा है तो बीजेपी ने भी रामअवतार वाल्मीकी पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस(HJC) ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और BSP ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.