हरियाणा (Haryana) सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने गुरुवार को कहा कि जब राज्य और केंद्र में कांग्रेस (Congress) की सरकारें थीं तब 'शाही जमाई राजा' (रॉबर्ट वाड्रा) ने शिकोहपुर (Shikohpur) में सात करोड़ रुपये में जमीन (Land) खरीदी थी. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने सरकार से चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) लेकर इस जमीन को 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ (DLF) को बेच दिया. अनिल विज ने कहा कि इस मामले में लाइसेंस ट्रांसफर (Licence Transfer) कानूनी तौर पर हुआ या नहीं, जांच होनी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को कॉलोनी डेवलपमेंट करने के लिए दिए गए लाइसेंस को रद्द करने की तमाम जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की ‘गिरफ्तारी’ को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया असंवैधानिक, कहा- लोकतंत्र को तानाशाही में नहीं बदला जाए.
Haryana Min Anil Vij:When Congress govt was there in Haryana&at Centre, 'shahi jamai raja' (Robert Vadra) purchased a land at Rs.7 cr in Shikohpur,got Change of Land Use(CLU) permit from govt&sold it at Rs.58 cr to DLF.Probe on to check if licence transfer was done legally or not pic.twitter.com/Fhp2x7Eke3
— ANI (@ANI) September 19, 2019
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 13 सितंबर को रॉबर्ट वाड्रा को कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी थी. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को 21 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दी. दरअसल, वाड्रा लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर पर खरीदी गई प्रॉपर्टी को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं. इस संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है.