प्रियंका गांधी की ‘गिरफ्तारी’ को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया असंवैधानिक, कहा- लोकतंत्र को तानाशाही में नहीं बदला जाए
रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि प्रियंका की ‘गिरफ्तारी’ असंवैधानिक है तथा उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र को तानाशाही में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए. वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है वो पूरी तरह असंवैधानिक है. गिरफ्तारी के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उन्हें तत्काल रिहा करना चाहिए। लोकतंत्र को तानाशाही में नहीं बदला जाए.’’ गौरतलब है कि प्रियंका को शुक्रवार को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया. वह बुधवार को हुए इस सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी. प्रियंका प्रशासन के इस कदम के विरोध में धरने पर बैठ गईं. यह भी पढ़ें- सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया, मृतकों के परिजनों से जा रही थीं मिलने

पिछले दिनों सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.