देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद रविवार को गुजरात (Gujarat) के जसदण (Jasdan) उपचुनाव के परिणाम आ गए है. वोटों की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस को झटका लगा है. चुनाव आयोग के मुताबिक जसदण विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे बीजेपी नेता कुंवरजी बावलिया (Kunvarji Bavalia) 19,985 वोटों से जीत गए है.
जानकारी के मुताबिक कुंवरजी बावलिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अवसर नाकिया को 19985 वोटों से हराया है. गौरतलब हो कि पांच बार से विधायक रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कुंवरजी बावलिया के जुलाई में पार्टी और सीट से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बावलिया ने 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर यह सीट जीती थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें मंत्री बना दिया गया था.
#UPDATE Jasdan assembly by-poll result: BJP candidate Kunvarji Bavalia leading with 17720 votes at the end of round 13 of counting of votes #Gujarat (File pic) pic.twitter.com/khqayjTeju
— ANI (@ANI) December 23, 2018
तीन हिन्दीभाषी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद इस उपचुनाव पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस की निगाहें जमी हुई हैं. लोकसभा के लिए 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह उपचुनाव दोनों दलों के मध्य प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: वो 5 राज्य जो नरेंद्र मोदी को फिर बना सकते हैं प्रधानमंत्री
इस सीट के लिए 20 दिसंबर को मत डाले गए थे. बीजेपी ने इस उपचुनाव में कोली समूदाय में प्रभावशाली और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कुंवरजी बावलिया को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अवसर नाकिया को मौका दिया है.
नाकिया, राजकोट जिला पंचायत सदस्य हें और वह पांच बार विधायक रहे बावलिया के साथ भी निकटता से काम कर चुके हैं. नाकिया जीवन में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. जसदण विधानसभा उपचुनाव में बावलिया और नाकिया के अलावा छह अन्य उम्मीदवार चुनाव में हैं. इस विधानसभा सीट में 2.32 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.