Gujarat Cabinet: भूपेंद्र कैबिनेट का शपथ ग्रहण, बनाए गए 24 नए मंत्री
भूपेंद्र कैबिनेट का शपथ ग्रहण (Photo: ANI)

गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो गया है. गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के 24 नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई. बड़ी बात यह है कि नए मंत्रिमंडल में कोई पुराना मंत्री नहीं है. नए मंत्रीमंडल का शपथग्रहण ऐसे वक्त में हुआ, जब राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए करीब एक साल ही रह गया है. Gujarat: डिप्टी सीएम नितिन पटेल बोले- मैं नाराज नहीं हूं, बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा चाहे कोई पद मिले या नहीं.

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही शपथ ले चुके हैं और अब उनकी नई टीम तैयार हो रही है. इससे पहले बीते दिन जब सभी मंत्रियों को बदलने को लेकर बीजेपी में हंगामा हो गया था. अब एक दिन के बाद सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

भूपेंद्र कैबिनेट में 24 नए मंत्री 

गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुरुवार शाम 4.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.

एक तरफ जहां गुजरात में नए मंत्री शपथ ले रहे हैं वहीं इस बीच गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा को अब नया स्पीकर मिलेगा.

बता दें कि अहमदाबाद से पहली बार विधायक चुने गए, पटेल (59) ने पिछले शनिवार को विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा दे देने के बाद सोमवार को गुजरात के नये मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला.