अहमदाबाद:- नागरिकता कानून (CAA) पर देश में जहां कई स्थानों पर विरोध हो रहा है. तो कई जगहों पर लोग पीएम मोदी के इस फैसला का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां के एक प्राइवेट स्कूल में स्कूली बच्चों से 7 जनवरी को पीएम मोदी को बधाई संदेश लिखने के लिए कहा गया. जिसके बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई. दरअसल अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कुछ अभिभावकों ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वी क्लास से लेकर 10 क्लास के बच्चों को पोस्ट कार्ड पर नागरिकता कानून के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित संदेश लिखने को कहा गया था. जिसे खुद टीचर ने क्लास के ब्लैक बोर्ड पर लिखा था. जिसे कॉपी करने के लिए कहा गया.
स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर लिखा था, 'बधाई हो, मैं, भारत का एक नागरिक, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act). मैं और मेरा परिवार इस कानून का समर्थन करता है. इस संदेश को पोस्टकार्ड पर कॉपी करने को कहा गया. बाद में इस पोस्ट को पीएमओ, साउथ ब्लॉक सेक्रेटिएट बिल्डिंग, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली भेजने को कहा था. लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही अभिवावकों को पता चली तो उन्होंने आपत्ति जताई और स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसे एक गलती माना और गलतफहमी में लिया गया स्टेप बताया. यह भी पढ़ें:- CAA Protest: दिल्ली में अमित शाह की रैली के दौरान प्रदर्शन करने वाली दो महिलाओं से घर खाली कराया गया.
बीजेपी CAA के समर्थन में
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर कुछ लोग दुष्प्रचार कर समाज में गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोग देश के हितैषी नहीं हैं. दिल्ली के मोतीबाग में जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा था, नागरिकता संशोधन कानून देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिये है किसी की भी नागरिकता छीनने के लिये नहीं है.