लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए एक पत्र लिखा है. राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में कहा कि राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर एक किताब 'सुल्तानपुर इतिहास की झलक' के साथ एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर नगरपालिका में इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था. इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया था.
Uttar Pradesh Governor Ram Naik writes to CM Yogi Adityanath informing him of a delegation which met Governor with the demand to rename Sultanpur as 'Kushbhawanpur' (file pics) pic.twitter.com/WHudpdVaAu
— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2019
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमित शाह और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं
इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था.