Akhilesh Yadav Big statement: सरकारें बना करती हैं और गिरा भी करती हैं; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आखिर ऐसा क्यों कहा? (Watch Video)
Credit -PTI

Akhilesh Yadav Big statement: यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों से गदगद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. यूपी में बीजेपी की बड़ी हार हुई है. जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं. सरकार बने रहने के लिए बहुमत पाना जरूरी होता है.

''मुझे खुशी इस बात की है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी. इस बार के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा अग्निवीर की नौकरी का रहा है. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है.''

ये भी पढे़ं: Modi Govt 3.0: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, सभी सीएम और सांसदों को आज शाम तक दिल्ली पहुंचने का आदेश

सपा अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं करेगी: अखिलेश यादव

'सरकारें बना करती हैं और सरकारें भी करती हैं'

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं. अयोध्या की जनता का दुख-दर्द सभी ने देखा होगा. उन्हें उनकी जमीन का पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया. उनके साथ अन्याय किया गया. उनकी जमीन बाजार मूल्य के बराबर नहीं ली गई. बीजेपी सरकार ने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनकी जमीन जबरन छीन ली. आपने किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ने का काम किया. इसीलिए अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.