नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार गठन के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है. बैठकों का दौर जारी है, राजधानी दिल्ली में देशभर के एकत्र हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने सात जून को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों की बैठक बुलाई है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों और मुख्यमंत्रियों को शुक्रवार दोपहर में होने वाली बैठक के लिए आज रात तक दिल्ली पहुंचने को कहा है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होगी और रिजल्ट की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही सरकार गठन के लिए भी अहम फैसले लिए जाएंगे. PM Modi Third Term: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी! इस दिन लेंगे शपथ.
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार उनके आवास पर बैठक हुई. बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूचित किया और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पीएम मोदी और उनके मंत्रियों से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
इस बार गठबंधन की सरकार
इस चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के बाद अब नरेंद्र मोदी पहली बार अब गठबंधन की सरकार चलाएंगे. 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए 272 के बहुमत के आंकड़े से ऊपर है, लेकिन 240 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2014 के बाद पहली बार जादुई आंकड़े से दूर रह गई है. यानी इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सहयोगी दलों की जरूरत है और इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार हैं.
पीएम मोदी चुने गए एनडीए के नेता
अमित शाह ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया, “प्रधानमंत्री मोदी को एनडीए का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर बधाई. पिछले 10 साल मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विकास और कल्याण के युग के रूप में सामने आए हैं. एनडीए नई ताकत और गति के साथ देश और उसके लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”