उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी आमने सामने हैं. दरअसल गोरखपुर (Gorakhpur) में रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) के शौचालयों की दीवारों पर लगे रंग को लेकर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से की गई ट्वीट में कहा गया है कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!. एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय. संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग. सपा अब इसे लेकर राज्य की सरकार पर हमला कर रही है.
बता दें कि गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों दो रंग टाइल्स लगाया गया है. जिसमें उपर का हिस्सा लाल रंग का है. जबकि नीचे की तरफ लगा टाइल्स हरे रंग का है. समाजवादी पार्टी के झंडे पर नजर डालें तो इस रंग का है. जिसे लेकर सपा नाखुश है. सपा ने इसे हटाने की मांग की है. फिलहाल अभी तक योगी सरकार के किसी मंत्री ने समाजवादी पार्टी के सवालों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह भी पढ़ें:- MP By Election 2020: एमपी उपचुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, सपा प्रत्याशी ने लगाया ये आरोप.
समाजवादी पार्टी का ट्वीट:-
दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!
एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।
संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। pic.twitter.com/AE28tJ8Wvo
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ यूपी में हो रहे अपराध को लेकर तंज कसा था. वहीं, रोजगार संकट और निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा था.