राहुल गांधी के कश्मीर वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- उनके बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने UN में डाली थी याचिका
राहुल गांधी और गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'फायर ब्रांड' नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं.' गिरिराज सिंह ने यह ट्वीट राहुल गांधी के कश्मीर से संबंधित ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया. दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता.

गिरिराज सिंह ने अपने एक अन्य ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था. राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है, सिर्फ वोट बैंक की चिंता है. यह भी पढ़ें- PoK पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नया नारा, 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार'

गौरतलब है कि पाकिस्तान को लेकर अक्सर बयान देने वालों में शुमार गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट में लिखा था, 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार.' इस ट्वीट को लेकर अटकलें लगाई गई थीं कि वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की बात कर रहे थे.