Former Minister Swami Prasad Maurya: अपना जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्य अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते है. ऐसा ही उनका एक बयान सामने आया. जिसपर अब विवाद बढ़ सकता है. उन्होंने कांवड़ियों को गुंडे माफिया कहा है.उन्होंने कहा कि आज जो कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है, उसमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जो सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया हैं.एक प्रदेश स्तरीय बैठक में बोलते हुए मौर्य ने सवाल उठाया कि भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है, जो शांतिप्रिय हैं, फिर उनके नाम पर हिंसक और अराजक व्यवहार क्यों हो रहा है?
उन्होंने कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ तत्वों को हिंसक बताते हुए कहा कि ये लोग भक्त नहीं, दिखावे के भेष में कानून तोड़ने वाले हैं. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान को कांवड़ियों ने पीटा, जमकर बरसाए लात और घूसे, मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
"आज जिन लोगों को कांवड़िए कहा जा रहा है, वे असल में सत्ता संरक्षण में पल रहे अपराधी और माफिया हैं, जो धार्मिक भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं। ऐसे लोग न सिर्फ कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि जनता के मन में भी भय का वातावरण बना रहे हैं"
- पूर्व मंत्री… pic.twitter.com/McNo8ulMwF
— Nedrick News (@nedricknews) July 20, 2025
भोले बाबा का भक्त इतना हिंसक कैसे हो सकता है?
मोर्य ने कहा की इनके जो आराध्य है, भगवान भोलेनाथ, उनका भक्त इतना हिंसक कैसे हो सकता है. वह इतना बड़ा अपराधी, इतना बड़ा अराजक तत्व कैसे हो सकता है. वह इतना बड़ा अपराधी, गुंडा माफिया कैसे हो सकता है. ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे मवाली अपराधी है. जो कांवड़ियों के भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे है.
बयान पर हो सकता है हंगामा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद अब सत्तापक्ष उनपर निशाना साध सकता है. बता दें की कई शहरों में कांवड़ियों के द्वारा कार सवारों के साथ मारपीट की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है. होटल में तोड़फोड़ के भी कई मामले सामने आ चुके है.













QuickLY