पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने CAA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- इस तरह की चुनौतियों का क्या मतलब?
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI/ANI)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम (P. Chidambaram) ने पाकिस्तानियों को नागरिकता देने को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर कसे गए तंज के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बुधवार को हमला बोला. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मोदी ने विपक्षी कांग्रेस (Congress) को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने की चुनौती दी थी कि वह सभी पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए तैयार है.

चिदंबरम ने पूछा, "हम उन लोगों को नागरिकता क्यों देंगे जो पहले से ही पाकिस्तान के नागरिक हैं? विपक्ष को इस तरह की चुनौती देने का क्या मतलब है." कांग्रेस नेता ने कहा, "यह सुखद है कि युवा पीढ़ी उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु है और मानवता के गुण दर्शाती है. क्या यह सरकार इन मूल्यों को चुनौती दे रही है."

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 59 याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनाव रैली में कहा था, "मैं वीरों की इस भूमि से कांग्रेस और उसके साथियों को खुली चुनौती देता हूं...अगर उनमें हिम्मत है, तो वे सरेआम घोषणा करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं."