Farmers Protest: किसान नेताओं और केंद्र के बीच बैठक में नहीं निकला कोई हल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 दिसंबर. कृषि कानून (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का संघर्ष जारी है. आज केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानून को लेकर बुलाई गई बैठक में कोई हल नहीं निकल सका है. जानकारी के लिए बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर आज करीब 4 घंटे तक बैठक केंद्र और किसानों के बीच हुई है. कोई अच्छी खबर न आने के चलते 3 दिसंबर को फिर बैठक होने जा रही है. इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम किसान भाइयों से आग्रह करते हैं कि आंदोलन स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं परन्तु ये फैसला करना किसान यूनियन और किसानों पर निर्भर है. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि परसों तक ये लोग भी अपने मुद्दे लेकर आएंगे और सभी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी. हम चाहते थे कि छोटा ग्रुप बने, लेकिन सभी किसान यूनियनों का कहना था कि सभी मिलकर बात करेंगे. सरकार को सभी से बात करने में भी परेशानी नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक खत्म, नही निकला कोई हल; 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सरकार से कुछ लेकर जाएंगे. सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे. हम मुलाकात के लिए परसों फिर आएंगे.