नयी दिल्ली, दो जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने की घटना पर दुख जताया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.शाह ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है.
शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है.इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें.'' ये भी पढ़े :Hathras Stampede: पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर लिया हाथरस का हाल, मुआवजे का ऐलान
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘हाथरस में हुई दुर्घटना के विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात कर घटना की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.शीघ्र ही एनडीआरएफ की मेडिकल टीम भी हाथरस पहुंच रही है.’’भगदड़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हुए हैं.अधिकारियों ने बताया कि पुलराई गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ मची. उन्होंने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)