20 Dec, 20:18 (IST)

टाइम्स नाउ का सर्वे भी आ गया है. इस सर्वे के अनुसार भी सूबे में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. सूबे में महागठबंधन को 44 सीटें मिल सकती है. बीजेपी के 28 पर सिमटने का अनुमान है. 

20 Dec, 19:55 (IST)

झारखंड चुनावों पर आज तक का एग्जिट पोल सर्वे भी आया है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस-JMM गठबंधन को 38-50 सीट मिलती नजर आ रही है. बीजेपी की सरकार सूबे में जा सकती हैं, उन्हें 38-50 सीट मिल सकती है.  

20 Dec, 19:42 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो गए हैं और एग्जिट पोल के अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं. ABP News-C Voter के सर्वे के अनुसार सूबे में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस-JMM-RJD के गठबंधन को 31-39 सीट मिल सकती है. बीजेपी के खाते में 28-36 सीट जा सकती है. 

20 Dec, 19:15 (IST)

झारखंड में शुक्रवार को पांचवें और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 70.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 70.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

20 Dec, 19:05 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी  के लगभग सभी स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी चरणों में प्रचार किया, वहीं कई दल ऐसे भी रहे जिनके स्टार प्रचारकों मतदाता ही नहीं, कार्यकर्ता भी इंतजार करते रह गए. स्टार प्रचारकों में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी ने यहां कई दौरे किए. जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दिग्गज स्टार प्रचारकों ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रचार करने आईं.

20 Dec, 18:54 (IST)

झारखंडविधानसभा चुनाव 2019: इस चुनाव में सीएम रघुवर दास, हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.

20 Dec, 18:41 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: इस चुनाव में बीजेपी का सीधा मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन से है. बीजेपी को इस चुनाव में वापसी की उम्मीद है. 

20 Dec, 18:25 (IST)

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 16 सीटों पर शाम पांच बजे तक 68.99 फीसदी मतदान हुआ है.

20 Dec, 18:14 (IST)

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. थोड़ी देर में सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू होंगे.

Jharkhand Election  Exit Poll Results 2019:  झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) की 81 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसी के साथ ही सूबे में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर सभी के मन में सवाल है. जनता किस पार्टी को कितनी सीटें देगी यह फैसला ईवीएम में सुरक्षित हो गया है. आज अंतिम चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.  इस चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर रघुवर दास के चेहरे के दम पर वापसी करने की उम्मीद है. जबकि विपक्ष सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहा है. वैसे मुख्य मुकाबला बीजेपी बनाम झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन से है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 सीटों, कांग्रेस 31 सीटों  और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए की सहयोगी जेडीयू और एलजेपी भी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन यहां उनका कोई खास प्रभाव नहीं है.

गौरतलब है कि साल 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों में से बीजेपी ने 37 पर जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही  AJSU ने पांच सीटों पर कब्जा किया था. हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड़ मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस को सिर्फ सात सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इसके साथ अन्य के खाते में 6 सीटें गई थी.