मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो गया है. सूबे में फिलहाल बीजेपी सत्ता पर काबिज है. इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगा है. ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में पवार और उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) सहित अन्य 70 के खिलाफ पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला दर्ज किया है.
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि यह 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है. इस मामले को लेकर पहले मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. ईडी (ED) ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Maharashtra Bank Scam) से जुड़े हुए 70 लोगों को भी अपनी एफआईआर में आरोपी बनाया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला: NCP नेता अजीत पवार सहित 76 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधनासभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) का बिगुल बजने के बाद जहां शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे चुनाव प्रचार में लगने जा रहे थे. चुनाव से ठीक पहले उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में मामला दर्ज होना एनसीपी (NCP) के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं हैं.