मुंबई. महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता अजित पवार (NCP Leader Ajit Pawar) की मुश्किलें बढ़ गई है. बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Maharashtra Cooperative Societies) घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) समेत 76 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है. अजित पवार (Ajit Pawar) पर धारा 420, 506, 409, 465, 467 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को अजित पवार (Ajit Pawar) और 70 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने आर्थिक अपराध शाखा को केस दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया था. यह भी पढ़े-उद्धव के अयोध्या दौरे पर अजीत पवार को बोलना पड़ा भारी, शिवसेना ने बताया बारामती के नाली का कीड़ा
Economic Offences Wing (EOW) of the Mumbai Police files FIR against Nationalist Congress Party (NCP) leader, Ajit Pawar & 76 others in connection with Maharashtra State Co-op. Bank scam case. (file pic) pic.twitter.com/gtuYOHwHKq
— ANI (@ANI) August 26, 2019
ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSEB) घोटाले की जांच लटकी पड़ी थी जिसमें एनसीपी नेता अजीत पवार सहित 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि इस घोटाले में 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है. आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं.