देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना वायरस को लेकर कुप्रंबधन के कारण राष्ट्रपति पद खो दिया. लेकिन पीएम मोदी ने समय से लॉकडाउन करने का साहसिक फैसला लिया है. इतना ही नहीं अमेरिका अभी भी स्वास्थ्य बनाम अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अनिर्णायक बना हुआ है. जेपी नड्डा ने कहा, अभी-अभी बिहार के चुनाव हुए हालांकि हम बिहार का चुनाव मिलजुलकर लड़े लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 67 फीसदी बिहार में बीजेपी को मिला. 110 सीटों में 74 सीटें हमनें जीती. हमें 19.5 प्रतिशत वोट मिला.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुत तीव्र गति से प्रगति की है. आज देश में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आप लोगों ने बनाई है. 11 प्रदेशों में हमारी सरकारें बनी और हम सभी लोग मिलकर भारत की सेवा करने को आतुर हैं. Farmers Protest: UPSRTC ने किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के लिए स्थगित की सभी बस सेवा.
यहां देखें वीडियो:
Trump lost the presidency due to #COVID19 mismanagement. But Modiji took bold decision of lockdown. America is still indecisive of health vs economy issue but we pushed ahead with 'jaan hai toh jahan hai' philosophy: BJP President JP Nadda, addressing party workers in Uttarakhand pic.twitter.com/nblKYr7s0t
— ANI (@ANI) December 6, 2020
जेपी नड्डा ने कहा, लॉकडाउन के दौरान बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने समाज की सेवा करते हुए करोड़ों गरीबों और जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स और राशन किट का वितरण किया. मोदी जी के नेतृत्व में देश में अब वन नेशन-वन राशन कार्ड की व्यवस्था की जा रही है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, स्वच्छ भारत मे उत्तराखंड 100 फीसदी ODF हो गया है. देशभर में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए, जिसमे से 5.22 लाख उत्तराखंड में बने हैं. उजाला योजना के अंतर्गत देश में लगभग 37 करोड़ LED बल्ब का वितरण किया गया जिससे लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की बिजली बची. उत्तराखंड में 56 हजार LED बल्ब बांटे गए और लगभग 293 करोड़ रुपये की बिजली की बचत हुई.