दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- जब अदनान सामी को नागरिकता दी जा सकती तो फिर CAA की क्या जरूरत
दिग्विजय सिंह (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की तरफ से शनिवार को पुरस्कार को लेकर किये गए नामों के ऐलान में भारत की नागरिकता प्राप्त कर चुके गायकअदनान सामी (Adnan Sami) को पद्म श्री दिया गया. सामी को इस अवार्ड से नवाजे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh) ने बधाई दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  लाने को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा हैं. उन्होंने कहा कि जब एक पाकिस्तान के नागरिक को बिना इस कानून के भारत में नागरिकता दी जा सकती है तो फिर इस कानून को लाने की क्या जरूरत थी.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्वीट कर कहा कि जब मैंने गायक अदनान सामी को नागरिकता देने की सिफारिश की थी इस समय मेरी आलोचना की गई थी. मुझे खुशी है कि नागरिकता मिली और पद्म श्री. लेकिन मेरा सवाल है कि यदि सरकार एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है तो इसे क्यों लाया गया. उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएए कानून लाकर देश में हिन्दू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कररने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़े: Padma Awards 2020: कंगना रनौत, करण जौहर और एकता कपूर समेत इन हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड

दिग्विजय ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस कानून को लेकर आज इस देश का मुसलमान घबराया हुआ है, डरा हुआ है. उसे निराश व्यवस्था से, राजनीतिक दलों से, निराश है पुलिस से. ऐसे में उसे एक आशा की किरण अब सिर्फ कोर्ट पर बची हुई है.

बता दें कि  नागरिकता कानून के तहत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के जो सदस्य 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं उन्हें भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.