नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर के दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धमाकेदार जीत हासिल की है. इसको लेकर अब उनकी मां सरिता फडणवीस ने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा की,' ये एक बड़ा दिन है, क्योंकि मेरा बेटा राज्य का नेता बन गया है.
आज का दिन एक मां के लिए काफी महत्वपूर्ण है, उसका बेटा पुरे महाराष्ट्र का नेता बन गया है. उन्होंने कहा की उनके बेटे देवेंद्र ने काफी मेहनत की थी. उनका खाने की तरफ ध्यान नहीं था, सोने की तरफ ध्यान नहीं था. वे केवल प्रचार ही प्रचार कर रहे थे. सीएम बनने की बात पर उन्होंने कहा की, 100 प्रतिशत वे मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा की लाड़की बहन का आशीर्वाद नहीं मिलता, तब भी देवेंद्र जीतनेवाला था. ये भी पढ़े:Maharashtra Election Results 2024: देवेंद्र फड़नवीस ने किया साफ़, CM पद को लेकर कोई विवाद नहीं (Watch Video)
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मां ने जताई ख़ुशी
#WATCH नागपुर: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, "...यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे...बेशक, वह मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/HwzM4vrmdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
बता दें की राज्य में महायुती की जबरदस्त जीत हुई है. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी तीनों ने मिलकर राज्य में बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनावों में महाविकास आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है.