दिल्ली की पानी की समस्या बढ़ती जा रही है और इसको लेकर राजनीति भी जमकर शुरू है. अब बीजेपी के नेताओं की ओर से दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद थी. बांसुरी ने कहा की ,' ये प्राकृतिक संकट नहीं है, ये एक ऐसा बनावटी संकट है, जो आम आदमी पार्टी की सरकार ने बनाया है. ये भी पढ़े :NEET UG Row 2024: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को लेकर दिल्ली में NSUI का प्रोटेस्ट, बीजेपी सरकार के खिलाफ लगाए नारे- VIDEO
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह प्राकृतिक संकट नहीं है यह ऐसा बनावटी संकट है जो AAP की सरकार ने बनाया है। दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है। हरियाणा एग्रीमेंट से ज्यादा पानी छोड़ रहा है। 1 दशक के शासन में AAP की सरकार ने वो जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ के… https://t.co/2rZO0P5Hop pic.twitter.com/YKBKlnOvLu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2024
उन्होंने कहा की दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है. हरियाणा अग्रीमेंट से ज्यादा पानी छोड़ रहा है. बांसुरी ने आरोप लगाया है की,' 1 दशक के शासन में आप की सरकार ने वो जल बोर्ड 2013 में 600 करोड़ के मुनाफे में था उसको 73 हजार करोड़ के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है.