![Delhi Coaching Centre Tragedy: संसद भवन में भी गूंजा विद्यार्थियों की मौत का मामला, विपक्ष के नेताओं ने MCD और दिल्ली सरकार को घेरा- VIDEO Delhi Coaching Centre Tragedy: संसद भवन में भी गूंजा विद्यार्थियों की मौत का मामला, विपक्ष के नेताओं ने MCD और दिल्ली सरकार को घेरा- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Rus-IAS-1-380x214.jpg)
Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की हुई मौत के मामले में अब एमसीडी जाग चुका है और कोचिंग के आसपास के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया है. इसके साथ ही संसद में भी यह मुद्दा जमकर गूंज रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एमसीडी के पांच बुलडोजर पहुंचे और अब नालों के ऊपर बनाए गए रैंप और अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है.
विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार ये आरोप लगाया जा रहा है कि नालों की सफाई करवाने की जिम्मेदारी एमसीडी की थी और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने उसमें कोताही बरती है. जिसकी वजह से यह पूरी घटना हुई. इस घटना के बाद छात्रों ने भी धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए. छात्र इस घटना के बाद से ही कोचिंग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Delhi RAU’s IAS Centre Flooding: राव कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर? ओल्ड राजेंद्र नगर में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई- VIDEO
देखें वीडियो:
#WATCH | Speaking about the Old Rajinder Nagar incident, in Lok Sabha, BJP MP Bansuri Swaraj says, "...Those students were in Delhi for the preparation of IAS examinations, but sadly I have to say that due to criminal negligence of Delhi govt, those students have lost their… pic.twitter.com/2alk7SPBDH
— ANI (@ANI) July 29, 2024
छात्रों का कहना है कि ज्यादातर कोचिंग संस्थानों में बेसमेंट के अंदर ही पढ़ने लिखने की सुविधा छात्रों को मुहैया कराई जा रही है.
संसद में भी नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने यह सवाल उठाया कि जब दिल्ली में नालों की सफाई और सिल्ट निकालने का काम दिल्ली सरकार की एमसीडी के पास है तो उसमें कोताही क्यों बरती गई और अधिकारियों ने सिर्फ पेपरों पर खानापूर्ति करते हुए दिल्ली के सभी नालों को साफ बता दिया था और अब जब इतना बड़ा हादसा हुआ है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार है.इस पर मेयर और दिल्ली सरकार के लोगों का बयान सामने नहीं आया है.