Manish Sisodia Administered Plasma Therapy: मनीष सिसोदिया को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, डेंगू और कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मैक्स अस्पताल में हैं एडमिट
मनीष सिसोदिया (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली, 25 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि कोरोना और डेंगू से पीड़ित सिसोदिया को प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) दी गई है. उन्हें पहले राजधानी दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया.

डेंगू और कोरोना से पीड़ित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. वो राजधानी के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले गुरूवार को खबर आई थी कि सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है. साथ ही उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है. यह भी पढ़ें-Deputy CM Manish Sisodia is Suffering from Dengue: कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ, लगातार गिर रहे हैं बल्ड प्लेटलेट्स 

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने लिखा था कि हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.