Deputy CM Manish Sisodia is Suffering from Dengue: कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ, लगातार गिर रहे हैं बल्ड प्लेटलेट्स 
मनीष सिसोदिया (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है. जिससे उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है. बुखार और कम ऑक्सीज के स्तर की शिकायत के बाद उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे 14 सितंबर से कोरोना संक्रमित भी हैं.

कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने पर मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर जानकारी साझा की थी. उन्होंने लिखा था कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा. यह भी पढ़ें | केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सहित इन नेताओं ने जताया दुख.

ANI अपडेट:

मनीष सिसोदिया को बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में कमी बाद बुधवार को शाम चार बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है क्योंकि उनके शरीर का तापमान उच्च बना हुआ था और उनमें ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा कम हो गया था.

गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले सामने आए इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गई. संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5,123 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अधिकतम स्तर पर पहुंच चुकी है और विशेषज्ञ संकेत दे रहे हैं कि संक्रमण के मामलों में आने वाले दिनों में कमी आएगी.  केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार उम्मीद करती है कि उसके द्वारा उठाये गए कदमों के चलते कोविड-19 के मामलों में ‘‘धीरे धीरे’’ कमी आएगी.