BJP Attacks on Kejriwal Govt: दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को लेकर बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर निशाना, कहा-जनता त्रस्त तो सीएम विज्ञापनों में पैसे बर्बाद करने में व्यवस्त
आदेश गुप्ता और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली में ठंड के बीच प्रदुषण का प्रकोप लगातार जारी है. वैसे आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कई इलाकों से तस्वीरें भी सामने आयी हैं. दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण (Delhi Pollution) को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदुषण को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (BJP Attacks on Kejriwal Govt) पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि प्रदुषण से जनता त्रस्त तो सीएम विज्ञापनों में पैसे बर्बाद करने में व्यवस्त है.

दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदूषण से जनता त्रस्त है, और CM केजरीवाल सदैव की भाँति सिर्फ़ विज्ञापनों में पैसे बर्बाद करने और ट्विटर पर बयानबाज़ी करने में व्यस्त हैं. दिल्ली की जनता से किस बात का बदला ले रहे हैं? Environment Cess के 1000 करोड़ कहाँ उड़ा दिये आपने? जवाब दें. यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का प्रकोप, विजिबिलिटी हुई कम तो प्रदूषण में हुआ इजाफा

बीजेपी का ट्वीट-

गौर हो कि दिल्ली में प्रदुषण को लेकर विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार को निशाना साधती रही है. दिल्ली में आज घना कोहरा होने के चलते सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में प्रदुषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है.