नई दिल्ली, 16 नवंबर. राजधानी दिल्ली में प्रदुषण (Delhi Air Pollution) ने कोहराम मचाया हुआ है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही प्रदुषण के चलते राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. प्रदुषण से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ (Red Light On Gaadi Off campaign) अभियान का दूसरा चरण लॉन्च किया है.
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ' कैंपेन के दूसरे फेज की शुरुआत ITO से की. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया कि पिछले 15 दिन ये अभियान बहुत सही चला है,आज से इसका दूसरा चरण शुरू हो रहा है मुझे उम्मीद है कि अगले 15 दिन भी ये अभियान सही चलेगा. यह भी पढ़ें-Red Light On, Gaadi Off Campaign: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से मिलेगी निजात, केजरीवाल सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान किया शुरू
ANI का ट्वीट-
Delhi: Aam Admi Party launches 'Red Light On, Gaadi Off' campaign IInd phase
"We successfully asked people to switch off cars at red lights. 15 days of Ist phase have gone well. Now we're launching IInd phase," says Deputy CM Manish Sisodia
Environment Min Gopal Rai present too pic.twitter.com/hmQDNYTafw
— ANI (@ANI) November 16, 2020
गौर हो कि दिल्ली में प्रदुषण के मद्देनजर 16 से 30 नवंबर तक रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण चलेगा. वैसे पहले फेज की तरह जिसमें भी 11 जिलों के 100 विभिन्न चौराहों पर ढाई हजार मार्शल लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार रहेंगे.