Red Light On, Gaadi Off: दिल्लीवासियों को प्रदुषण से मिलेगी निजात, आप सरकार ने लॉन्च किया ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान का दूसरा चरण
रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ' कैंपेन और मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 16 नवंबर. राजधानी दिल्ली में प्रदुषण (Delhi Air Pollution) ने कोहराम मचाया हुआ है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही प्रदुषण के चलते राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. प्रदुषण से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ (Red Light On Gaadi Off campaign) अभियान का दूसरा चरण लॉन्च किया है.

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ' कैंपेन के दूसरे फेज की शुरुआत ITO से की. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया कि पिछले 15 दिन ये अभियान बहुत सही चला है,आज से इसका दूसरा चरण शुरू हो रहा है मुझे उम्मीद है कि अगले 15 दिन भी ये अभियान सही चलेगा. यह भी पढ़ें-Red Light On, Gaadi Off Campaign: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से मिलेगी निजात, केजरीवाल सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान किया शुरू

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि दिल्ली में प्रदुषण के मद्देनजर 16 से 30 नवंबर तक रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण चलेगा. वैसे पहले फेज की तरह जिसमें भी 11 जिलों के 100 विभिन्न चौराहों पर ढाई हजार मार्शल लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार रहेंगे.