Delhi Economic Survey: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने बजट से पहले सरकार के कामों को गिनाया. आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को समर्पित सरकार है. हम दिल्ली के लोगों के लिए उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय देश के लोगों की प्रति व्यक्ति से ज्यादा है.
दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा- दिल्ली सरकार अपनी मुफ्त सेवाओं और नीतियों से दिल्ली की जनता के हर साल हज़ारों रुपए बचा रही है.
केजरीवाल सरकार की ‘महिला सशक्तिकरण क्रांति’ से दिल्ली की महिलाएं हो रही हैं सशक्त।
45.44 करोड़ महिलाओं ने फ्री में किया DTC बसों से सफ़र#KejriwalKaDelhiModel pic.twitter.com/alq6Pk8Nbs
— AAP (@AamAadmiParty) March 1, 2024
दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा, बस यात्रा, बेहतरीन शिक्षा से लेकर स्वास्थ मुफ्त देती है. सरकार हर मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल में टेस्ट मुफ्त देती है और फिर भी मुनाफे में चलाती है.
केजरीवाल सरकार ने लंबी छलांग लगा कर दिल्ली के बजट को कई गुना मुनाफ़े में पहुँचाया‼️
🔹2021-22: 3,270 Crore
🔹2022-23: 14,457 Crore#KejriwalKaDelhiModel pic.twitter.com/FmcDacYKlH
— AAP (@AamAadmiParty) March 1, 2024
3500 लोगों के एक अध्ययन के मुताबिक तकरीबन 100 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली, 75 प्रतिशत लोगों को मुफ्त पानी, 65 प्रतिशत को मुफ्त चिकित्सा, 58 प्रतिशत को मुफ्त बस यात्रा, 44 प्रतिशत लोगों को शानदार सरकारी स्कूलों से मिला फायदा मिला है.
आतिशी ने कहा कि शुरुआत में हमारी ओर से विभिन्न सेवाएं मुफ्त देने पर लोगों ने सवाल खड़ा किया था. वे कहते थे कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी, लेकिन हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज देश में एकमात्र केजरीवाल सरकार मुनाफे में चल रही है.