नई दिल्ली, 23 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि कोरोना से संक्रमित पाए गए दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें राजधानी दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुखार और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में एडमिट किया गया है. इससे पहले 14 सितंबर को सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद दी थी. तब से वे होम आइसोलेशन में थे. यह भी पढ़ें-Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
ANI का ट्वीट-
Delhi Deputy CM Manish Sisodia admitted to Lok Nayak Jayaprakash Hospital in Delhi after he complained of fever & low oxygen levels: Office of Delhi Deputy CM
Manish Sisodia had tested #COVID19 positive on 14 September pic.twitter.com/tjok3Qnxrv
— ANI (@ANI) September 23, 2020
गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद 14 सितंबर को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.