नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर जुबानी हमला किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को निरस्त करते हुए पंजाब के लिए नया कानून पास किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तंज कसा है. केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए और संसद में पारित किए गए कृषि कानून को निरस्त करने के लिए पंजाब विधानसभा में चार विधेयक सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं. पंजाब विधानसभा द्वारा विधेयक पास करने पर अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "राजा साहिब, आपने केंद्र के कानूनों को अमेंड (बदलाव) किया. क्या राज्य केंद्र के कानूनों को बदल सकता है, नहीं. आपने नाटक किया. जनता को बेवकूफ बनाया. आपने जो कानून पास किए, क्या उसके बाद पंजाब के किसानों को एमएसपी मिलेगा, नहीं. किसानों को एमएसपी चाहिए, आपके फर्जी और झूठे कानून नहीं." पंजाब के किसान संघों का मालगाड़ियों को चलने देने का निर्णय
राजा साहिब, आपने केंद्र के क़ानूनों को amend किया।क्या राज्य केंद्र के क़ानूनों को बदल सकता है? नहीं। आपने नाटक किया। जनता को बेवक़ूफ़ बनाया। आपने जो कल क़ानून पास किए, क्या उसके बाद पंजाब के किसानों को MSP मिलेगा? नहीं। किसानों को MSP चाहिए, आपके फ़र्ज़ी और झूठे क़ानून नहीं https://t.co/VlrWRCUFY1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2020
वहीं इससे पहले पंजाब विधानसभा द्वारा विधेयक पारित करने की निंदा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मैं आम आदमी पार्टी और अकाली दल के दोहरे मापदंडों से हैरान हूं.
And frankly, @ArvindKejriwal, I thought you knew your Constitution, which clearly says that u/Article 254 (II) states can seek amendment to central laws for local & contextual needs, as has been done in many cases, specially in CPC & CrPC laws. Maybe you could check it now! (2/3)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 21, 2020
पंजाब सरकार के मुताबिक दिल्ली को भी पंजाब जैसे कानून लाने चाहिए ताकि केंद्रीय कृषि कानूनों के घातक प्रभावों को प्रभावहीन बनाया जा सके.
So instead of questioning my govt's Bills why don't you get out of your IT mindset & ask your @AAPPunjab unit to back us in our fight for farmers, unless their support to our Bills was just a facade? The ball is in your court - are you with farmers or against them? (3/3)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 21, 2020
कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री जंतर मंतर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. जंतर मंतर पर पंजाब से आए आम आदमी पार्टी समर्थक किसान भी पहुंचे थे.
Your reaction smacks of total ignorance @ArvindKejriwal though I can't blame you as Delhi is not really a state. But I expected you to do home work before rushing to react to my remarks, that were made in interest of farmers, who I thought you might have some concern for. (1/3)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 21, 2020
यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2014 में जब बीजेपी वाले वोट मांगने आए थे तब बोले थे कि हम स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे, एमएसपी 1.5 गुना लागत का देंगे. लेकिन इन्होने चुनाव जीतने के बाद एमएसपी ही खत्म कर दी."
केजरीवाल ने कहा, "वो कहते हैं पूरे देश में सिर्फ 6 फीसदी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है, इसका मतलब एमएसपी बंद थोड़े कर देंगे. 6 फीसदी की ही फसल एमएसपी पर खरीद रहे हैं तो लानत है तुम्हारी सरकारों पर."