आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले दो विधायकों अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत को तगड़ा झटका, स्पीकर ने किया अयोग्य घोषित
दिल्ली विधानसभा (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने विधायक अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) और देवेंद्र सेहरावत (Devendra Sehrawat) को अयोग्य करार दिया. बताना चाहते है कि यह दोनों विधायक इस साल की शुरुआत में आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हुए थे. इससे पहले दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) से दोनों को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों ना उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए.

ज्ञात हो कि अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू तथा केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (Vijay Goel) की उपस्थिति में दिल्ली इकाई के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. यह भी पढ़े-दिल्ली: AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा अयोग्य घोषित, दल-बदल कानून के तहत हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी याचिका दाखिल कर स्पीकर को कार्रवाई करने से रोकने की अपील की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था. तब विधायक अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) ने नियमों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष की ओर से नोटिस न मिलने का हवाला देते हुए कहा था कि 2017 के बाद अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया. अध्यक्ष का पद रिक्त है और नोटिस प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दी, जो नियमों के अनुरुप नहीं है.