दिल्ली: AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा अयोग्य घोषित, दल-बदल कानून के तहत हुई कार्रवाई
कपिल मिश्रा (Photo Credits: PTI)

दिल्ली (Delhi) के करावल नगर (Karawal Nagar) से आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की सदस्यता रद्द कर दी गई है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने शुक्रवार को विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य घोषित कर दिया. कपिल मिश्रा के खिलाफ यह कार्रवाई दल-बदल कानून के तहत की गई है. बता दें कि कपिल मिश्रा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurav Bhardwaj) ने दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी.

ज्ञात हो कि कपिल मिश्रा पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार सार्वजनिक तौर पर बयान दे रहे थे और ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कपिल मिश्रा को विधानसभा सदस्यता खोनी पड़ी है. यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए चलेगा ‘माई पीएम, माई प्राइड’ अभियान, केजरीवाल के इस पूर्व मंत्री ने किया ऐलान

इस बीच, कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ' मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौं बार विधायक की कुर्सी कुर्बान एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े टुकड़े गैंग - मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था अभी "सातों सीटें मोदी को" अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में "साठ सीटें मोदी को" अभियान चलाऊंगा.'