दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब महज चंद दिन बाकी हैं. ऐसे में जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैली पर रैली कर रही है. इस बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 'जीत की गूंज (Jeet Ki Goonj) नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोगों को संबोधित किया. रैली में आये लोगों से उन्होंने कहा कि कमल का बटन इतना जोर से दबाना कि उस बटन के करंट से 8 फरवरी की शाम शाहीन बाग वाले उठकर चले जाए.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बैग में लोग कई दिनों से धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं. दिन हो या रात केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सीएए कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह बोले-केजरीवाल और राहुल गांधी शाहीन बाग जैसी घटनाओं को दे रहे हैं हवा
Union Home Minister Amit Shah at 'Jeet Ki Goonj' program in Delhi: Kamal ka button (on EVM) itni zor se dabana ki uss button ke current se hi 8th Feb ki shaam ko hi Shaheen Bagh wale uth kar chale jaayen. #DelhiElections2020 https://t.co/Ck7CDFSINo
— ANI (@ANI) January 25, 2020
रैली में आये लोगों का अमित शाह ने जोश को देखते हुए तारीफ की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव के समय दिल्ली की जनता से वादा किया था कि घरों में पाइप लाइन से शुद्ध पानी देंगे. लेकिन बीआईएस के सर्वे में स्पष्ट हुआ है कि 21 शहरों में सबसे गंदा पानी देश की राजधानी दिल्ली में जनता को पिलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.