कोलकाता, 25 सितम्बर. पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं उनकी मां भी पॉजिटिव पाई गईं है, जिसके बाद वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इसकी जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी.
कुछ दिन पहले से अधिकारी के अंदर कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई. सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री ने खुद को अपने गेस्ट हाउस में 'आईसोलेट' कर लिया है. यह भी पढ़ें-West Bengal Lockdown: पश्चिम बंगाल में लागू पूर्ण लॉकडाउन का कोलकाता में सख्ती से पालन, कुछ जिलों में नियमों का किया गया उल्लंघन
इससे पहले, राज्य के फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक और पशुपालन मंत्री स्वपन देबनाथ को भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं.