नई दिल्ली.भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreak in India) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना की वैक्सीन जब तक मार्केट में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) लगातार इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेता समय-समय पर सरकार से सवाल पूछते रहते हैं. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि कोरोना के मामले 20 लाख के पार हैं और मोदी सरकार गायब है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना का 20 लाख का आँकड़ा पार हो गया है.लेकिन गायब है मोदी सरकार. दरअसल इससे पहले राहुल ने 17 जुलाई को ट्वीट करते हुए कहा था कि कोविड-19 का 10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, लॉकडाउन के पहले देश में COVID-19 मामलों की वृद्धि दर करीब 36 फीसदी थी, आज 2.83 प्रतिशत है- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
राहुल गांधी का ट्वीट-
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
गौर हो कि देश में रोजाना कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा गुरूवार तक जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 19 लाख 64 हजार 537 है. ऐसे में आज के आंकड़े सामने आने के बाद यह संख्या 20 लाख के पार चली जाएगी. देश में अब तक कोरोना के 5 लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 13 लाख 28 हजार 337 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से गुरूवार तक 40,699 लोगों की मौत हुई है.