नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को सुबह की सभा निलंबित करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को अगले आदेश तक कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को फिलहाल बंद करने की सलाह दी है.
सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्यों को लिखे एक पत्र में निदेशालय ने कहा है, ‘‘स्कूल में सभा आयोजित न करें. अगले आदेश तक कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने से भी रोकें.’’यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: ईरानी विमान 300 भारतीयों के नमूने लेकर आएगा
राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल जाना आवश्यक है.