राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा के खिलाफ अनशन पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता, की ये अपील
कांग्रेस कार्यकर्ता (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली :  कांग्रेस (Congress) में चल रहे नेतृत्व संकट के बीच शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देने को लेकर तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरू किया. अकबर रोड स्थित दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर तेलंगाना से आए 10-15 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू की. बाद में बिहार और उत्तर प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ अनशन पर बैठ गए. राजस्थान के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर हवन भी किया.

हैदराबाद से कोटुरी मानवथा रॉय ने आईएएनएस से कहा, "हम भूख हड़ताल पर हैं और अपने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग करते हैं कि वह पद से इस्तीफा देने की अपनी पेशकश को वापस लें और इस कठिन समय में पार्टी का नेतृत्व करें."

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में मान-मनौव्वल जारी: राहुल गांधी को मानाने में जुटे दिग्गज नेता, इस्तीफा वापस लेने की मांग पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष पद से हटने की पेशकश की. उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी सदस्यों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था.